हमनवा मेरे LYRICS :

Song Title: Humnava Mere Lyrics

Singer: Jubin Nautiyal

Lyrics: Manoj Muntashir, Rocky Khanna

Music: Rocky-Shiv Music

Now Available Songs PDF File Downlod

“बरसों हो गये बिछड़े

अब साथ नहीं हो तुम

फिर ऐसा क्यूँ लगता है

जहाँ मैं हूँ वहीं हो तुम

क्या करूँ मैं अपनी उँगलियों का

किसी की भी तस्वीर बनाऊं

तुम्हारी बन जाती है

ये सिर्फ मेरा पागलपन है या

तुम भी मेरे लिए पागल थी”
कल रास्ते में गम मिल गया था

लग के गले मै रो दिया

जो सिर्फ मेरा था सिर्फ मेरा

मैंने उसे क्यूँ खो दिया
हाँ वो आँखें जिन्हें मैंचूमता था बेवजह

प्यार मेरे लिए क्यूँ बाकि ना रहाहो हो..
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले

बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

हो, हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले

बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
हर वक़्त दिल को जो सताए

ऐसी कमी है तू

मैं भी ना जानू ये के इतना

क्यूँ लाज़मी है तू
नींदें जा के लौटी ना कितनी रातें ढल गयी

इतने तारे गिने के उंगलियां भी जल गयीहो हो..
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले

बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

ओ.. हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले

बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
ओ.. ओ.. ओ..
तू आखरी आंसू हो याराहै आखरी तू गम

दिल अब कहाँ है जो दोबारादें दें किसी को हम
अपनी शामो में हिस्सा फिर किसी को ना दिया

इश्क तेरे बिना भी मैंने तुझसे ही कियाहो हो..
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले

बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

हो..फासले ना दे के मैं हूँ आसरे तेर

बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
आजमा रहा मुझे क्यूँ

आ भी जा कही से तू

कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..

सीने में जो धड़कने हैं

तेरे नाम पे चले हैं

कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
“जबाब मिल गया मुझे

मैं तुम्हारी ज़िन्दगी में कहीं नहीं था

फिर भी मैं ही तुम्हारी ज़िन्दगी था

सिर्फ मैं ही तुम्हारे लिये पागल नहीं था

तुम भी”
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले

बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *