Main Jahaan Rahoon ,Rahat Fateh Ali Khan
Lyrics
Movie – Namastey London
Singer – Rahat Fateh Ali Khan
Songwriter – Javed Akhtar
Music – Himesh Reshammiya
मैं जहाँ रहूँ
मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ हैकिसी से कहूं
के नहीं कहूं
ये जो दिल की बात हैमैं जहाँ रहूँ
मैं कहीं भी हूँ
तेरी याद साथ हैकिसी से कहूं
के नहीं कहूं
ये जो दिल की बात हैकहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुपके इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ हैकहीं तो दिल में यादों की इक सूली गढ़ जाती है
कहीं हर एक तस्वीर बहुत ही धुंधली पड़ जाती है
कोई नयी दुनिया के नए रंगों में खुश रहता है
कोई सब कुछ पाके भी ये मन ही मन कहता है
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुपके इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ हैकहीं तो बीते कल की जड़ें दिल में ही उतर जाती है
कहीं जो धागे टूटे तो मालाएं बिखर जाती है
कोई दिल में जगह नयी, बातों के लिए रखता है
कोई अपनी पलकों पर यादों के दिए रखता है
कहने को साथ अपने एक दुनिया चलती है
पर छुपके इस दिल में तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है
तेरी याद साथ है
Songs PDF Downlod
Thank You So Much Visit Our Site Again.. https://lyricsdilse.com/